सुल्तानपुर : संदिग्ध हालात में मिला ग्राम प्रधान के पति का शव
सुल्तानपुर। ज़ेया अनवर तहलका 24×7 धनपतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात प्रधान के पति का शव संदिग्ध हालात में कमरे में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेमरौना गांव की प्रधान अनीता प्रजापति के पति कालीदीन प्रजापति (35) का शव मंगलवार की देर रात घर के अंदर कमरे में मिला। ग्राम प्रधान ने बताया कि वह बगल के बरामदे में सोई थीं। कमरे के भीतर कुछ गिरने जैसी आवाज पर जब वे अंदर गईं तो देखा कि पति जमीन पर पड़े थे। गले में रस्सी का टूटा फंदा लगा था। फंदे का कुछ हिस्सा मुंडेर से लटक रहा था। शोर मचाने पर परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। इस बीच कालीदीन की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसओ श्रीराम पांडेय को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा।