सुल्तानपुर : सड़क दुघर्टना में घायल कानपुर निवासी फेरीवाले युवक की मौत
सूरापुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
शुक्रवार की शाम होली के दिन सूरापुर में रहकर फेरी करने वाले युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। घायल युवक को साथ रह रहे युवकों ने इलाज के लिए उक्त घायल युवक को कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान शनिवार को सुबह करीब सात बजे युवक की मौत हो गई।भड़पुरा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात निवासी 24 वर्षीय उमेश सिंह पुत्र गजराज सिंह अपने युवा साथियों के साथ सूरापुर में कादीपुर रोड पर स्थित मकान में किराए पर रहकर कपड़े का फेरी करता था।
