स्कूटी से लादकर रिटायर्ड अफसर के शव को कूड़े के ढेर में फेंका, महिला समेत तीन हिरासत में
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जनपद में रिटायर्ड जिला युवा कल्याण अधिकारी की हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां वाजिदपुर तिराहे के पास रविवार सुबह शव कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था। मृतक की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के बैरवा गांव निवासी रामकृपाल यादव (65) के रूप में हुई। पुलिस ने शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कूड़े के ढेर में व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में देखा गया कि रात करीब 2 बजे एक महिला और एक युवक अफसर रामकृपाल यादव को स्कूटी पर लादकर रेड चिली रेस्टोरेंट तक लाते हैं और शव को फेंक कर फरार हो गए। पुलिस कुछ ही घंटों में महिला समेत तीन को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं, जिनमें सेक्सवर्धक दवाएं भी शामिल हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। हत्या की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मृतक रामकृपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया।