स्वामित्व योजना के तहत 40 लोगों को बांटी गई घरौनी
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7 स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को सोंधी ब्लाक के कांफ्रेंसिंग हाल में घरौनी वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें 40 लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान प्रधाममंत्री के उद्बोधन का प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने ग्रामीणों को घरौनी वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। घरौनी प्रमाण पत्र पाने वालों में सेठुआपारा ऊसर बस्ती निवासी राम मिलन, रत्तीलाल, ज्ञानेन्द्र, मजडीहा गांव निवासी मो. अरशद, ज़हीर हसन, निजामुद्दीम आदि रहे।
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक उदयभान सिंह, संदीप द्विवेदी, लेखपाल अशोक यादव, योगेश सिंह बाबा, चिंता हरण शर्मा, रहमान मन्नू, सफर शेख, गोलू यादव, रमेश यादव, शेखर यादव, हर्ष सिंह अरशद आदि उपस्थित रहे।