32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

हत्या नहीं हार्ट अटैक से हुई थी सेल्समैन की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

हत्या नहीं हार्ट अटैक से हुई थी सेल्समैन की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

खुटहन, जौनपुर। 
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
              अंग्रेजी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन की हत्या नहीं, उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। घटना को लेकर दुकान संचालक और साथी सेल्समैन का दावा था कि उसकी मौत किसी बिमारी के चलते हुई है। जबकि मृतक के बड़े भाई का दावा था कि उसकी हत्या की गई है।पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाने से जहां मृतक के भाई का आरोप गलत पाया गया, वहीं मामले में फर्जी तरीके से उसके द्वारा बनाए गए तीनों आरोपितों ने भी राहत मिली है।
चित्रकूट जिले के मानिकपुर गांव निवासी मिथिलेश (38) दो माह से अंग्रेजी शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन तैनात था। मंगलवार की रात जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो गई।अनुज्ञापी द्वारा शव उसके पैतृक गांव भेज दिया गया। जहां से मृतक का बड़ा भाई सुखलेश पुनः शव वापस खुटहन लाया। थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। उसने दुकान के दो संचालकों संदीप सिंह और विवेक यादव तथा मृत छोटे भाई के साथ काम कर रहे दूसरे सेल्समैन पप्पू जयसवाल को नामजद आरोपित बनाया था।
घटना के बाद से ही साथी सेल्समैन और अनुज्ञापी का दावा था कि मिथिलेश को दो तीन दिन पूर्व से हल्का बुखार आ रहा था। मंगलवार की दोपहर वह रोज की तरह खाना खाकर ड्यूटी कर रहा था। सायं लगभग पांच बजे उसने बताया कि उसे बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। चक्कर भी आ रहा है। उसे उपचार के लिए सीएससी ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक कथित रिस्तेदार के आग्रह पर शव को बगैर पीएम कराए उसके घर भेजवाया गया था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This