होली पर प्रयागराज के दो घरों की खुशियां मातम में बदली
# बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज। तहलका 24×7 किशुनगंज इलाके में आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान प्रवेश सरोज (30) पुत्र ज्ञानेंद्र सरोज निवासी ग्राम सिंगाठी खालसा थाना क्षेत्र कंधई के तौर पर हुई है। दूसरा मृतक अनिल कुमार गौतम उम्र 24 वर्ष पुत्र संतलाल निवासी ताला बाजार थाना क्षेत्र कंधई का ही रहने वाला है। वहीं घायल का नाम विनय पुत्र टुनटुन ताला बाजार का निवासी बताया जा रहा है।
दोनों बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे के पास ताला चौकी अंतर्गत खमपुर गांव के पास हुई। मृतक प्रवेश सरोज निवासी सिंगाठी खालसा उत्तर प्रदेश पुलिस जिला सुल्तानपुर में ड्यूटी पर तैनात था। होली पर दो घरों की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते मौके पर कंधई कोतवाल सत्येंद्र सिंह व ताला चौकी इंचार्ज रमेश सिंह पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।