35.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

आजमगढ़ : विद्युत आपूर्ति ठप्प, 16 घंटे अंधेरे में रहे शहर के कई मुहल्ले

आजमगढ़ : विद्युत आपूर्ति ठप्प, 16 घंटे अंधेरे में रहे शहर के कई मुहल्ले

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
                अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने से शहर के कई मुहल्लों की बिजली आपूर्ति 16 घंटे बाधित रही। बुधवार की रात बाधित हुई बिजली अगले दिन बृहस्पतिवार को 2 बजे के करीब बहाल हुई। बृहस्पतिवार की सुबह लोग पानी के लिए तरस गए।मातनपुर फीडर से भवरनाथ, ब्रह्मस्थान, देवपार, हीरापट्टी, प्रहलाद नगर, करतालपुर सहित आदि क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।

बुधवार को रात 11 बजे के करीब बिजली गुल हो गई। रात तो किसी प्रकार से लोगों ने गुजार ली। लेकिन सुबह तक बिजली न आने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हो गए। बृहस्पतिवार की सुबह आफिस टाइम तक बिजली बहला नहीं हुई। लोगों ने किसी प्रकार से काम चलाया। विभाग का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल में दिक्कत आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पूछे जाने पर उपखंड अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्रह्मस्थान में अंडरग्राउंड केबल खराब हो गया था। इससे आपूर्ति ठप्प रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37117468
Total Visitors
609
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

शिक्षा,मूली,मक्का और मित्रता की मिसाल है जौनपुर : प्रो. पातंजलि

शिक्षा,मूली,मक्का और मित्रता की मिसाल है जौनपुर : प्रो. पातंजलि # पूर्व कुलपति ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया...

More Articles Like This