आटो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
गभिरन बाजार में शुक्रवार की रात आटो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त गांव निवासी दिनेश पाल (34) पुत्र राम आसरे बाइक से खुटहन बाजार से वापस घर जा रहे थे। गभिरन बाजार के पास सामने से आ रहे आटो रिक्शा से टक्कर हो गई।

जिसमें दिनेश पाल गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे बड़े भाई सुरेश पाल उन्हें सीएससी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि यदि समय से एंबूलेंस मिल गई होती तो भाई की जान बच सकती थी।








