36.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

इसी महीने आएगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप की नई नीति, योगीजी ने दिए निर्देश..

इसी महीने आएगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप की नई नीति, योगीजी ने दिए निर्देश..

लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                अगले साल प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए सरकार इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए नई नीति तैयार करा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई नीति को और व्यावहारिक बनाते हुए इसे चालू माह के अंत तक हर हाल में तैयार करने के निर्देश दिए। वे विकास प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शहरीकरण को बढ़ाने पर जोर दिया। कहा, इस लक्ष्य को हासिल करने में विकास प्राधिकरणों की अहम भूमिका है। इसलिए सभी विकास प्राधिकरणों को शहरी विकास में नवाचार, निवेश, रोजगार सृजन और तकनीक पर विशेष ध्यान देना होगा। शहरी क्षेत्रों में सरकारी या निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्ती करने और इससे संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

गरीबों की जमीन पर दबंगों के कब्जे को प्राथमिकता से हटवाएं। उन्होंने विकास प्राधिकरणों को दैनिक कार्यप्रणाली को और सरल बनाने के निर्देश दिए। अवैध कॉलोनियों और निर्माणों की शिकायतों पर असंतोष जताते हुए योगीजी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि नक्शा पास कराने और शुल्क जमा करने के लिए आम नागरिकों को भटकना न पड़े, इसका ध्यान रखें।

# वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनेगी नियमावली

सीएम ने विकास प्राधिकरणों द्वारा विकसित कॉलोनियों को नगर निकायों को हस्तानांतरित करने और प्राधिकरणों की सीमा में सभी आवासीय व सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के लिए नियमावली बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व के मुताबिक वहां ब्रह्म कुंड, संध्या कुंड, मनु मुनि कुंड, विद्या कुंड, अग्नि कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड व खजुआ कुंड के कायाकल्प के साथ ही वैदिक विधि से कुंडों के जल के शुद्धिकरण के निर्देश दिए।

# मथुरा विकास प्राधिकरण का होगा विस्तार

बैठक में तय हुआ कि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण का विस्तार कर इसमें गोकुल और बलदेव को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। बरसाना में रोप-वे परियोजना को दिसंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37207918
Total Visitors
1123
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This