ऋषभ अवतार भगवान विष्णु के अवतारों में से एक: लक्ष्मणाचार्य
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
गया ठाकुर द्वारा और जगन्नाथ आदि तीर्थयात्रा से वापसी पर पिपरौल गांव में शुक्रवार से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को व्यास गद्दी पर बैठे महाराज लक्ष्मणाचार्य ने अपनी कथा ऋषभ अवतार में उनके अवतार को विष्णु के समस्त अवतारों में से एक बताया। उन्होंने इस कथा को मोक्ष का प्रतीक बताया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवणपान किया।

कथा से पूर्व मुख्य यजमान शांति देवी व कपिल देव मिश्र द्वारा व्यास गद्दी सहित श्रीमद्भागवत पुराण के पूजन अर्चन के साथ ही आरती और माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात व्यास गद्दी पर विराजमान महाराज द्वारा जडभरत चरित और ऋषभ अवतार की कथा से उपस्थित श्रोता को ज्ञान की गंगा में डुबकी लगवाया। इसी बीच आए हुए विशिष्ट अतिथियों का आयोजक परिवार द्वारा श्रीकृष्ण नामी व राधा कृष्ण की प्रतीकात्मक प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

कथा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अन्त में आयोजक परिवार की तरफ से विदेश मंत्रालय में बतौर अवर सचिव पदस्थ आदर्श मिश्र व आईपीएस सृष्टि मिश्रा द्वारा सभी के प्रति आभार जताया गया।इस दौरान आयोजक मंडल के रमेश चन्द्र मिश्र, अमित मिश्र, गरिमा पाण्डेय, उमेश मिश्र व जय प्रकाश मिश्र आदि अतिथियों के स्वागत भाव में लगे रहे।








