27.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025

एक घंटे के अंतराल पर दो सगे भाइयों समेत पांच की मौत

एक घंटे के अंतराल पर दो सगे भाइयों समेत पांच की मौत

# दीपावली के दिन शोक में डूबा पूरा गांव

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              दीपावली का पर्व जहां पूरे क्षेत्र में खुशियां लेकर आया, वहीं फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में मातम पसरा रहा। सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।गांव के मौजा कोल्हाड़े निवासी जमील उर्फ सोमारू (70) और इस्लाम उर्फ विफई (65) सगे भाई थे। दोनों मध्य प्रदेश के रायपुर में बीएसएनएल में कार्यरत थे और वहीं मकान बनवाकर परिवार समेत रहते थे।
छोटे भाई इस्लाम के पुत्र की शादी आगामी 2 नवंबर को होनी थी। इसी के सिलसिले में दोनों भाई गांव आए थे ताकि पिंडरा स्थित अपने घर की रंगाई-पुताई करवा सकें। सुबह अचानक सूचना मिली कि बड़े भाई जमील की तबीयत बिगड़ गई है। यह सुनते ही इस्लाम की हालत भी बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनका इंतकाल हो गया। इस्लाम की मौत की खबर सुनते ही करीब एक घंटे के अंतराल पर जमील का भी निधन हो गया। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा।
इसी क्रम में दीपावली के दिन ही रमईपुर निवासी किसान जियालाल (65) की हार्टअटैक से मौत हो गई। वहीं उमराव सिंह (63) और असिला मौजा निवासी मोइनुद्दीन (68) का भी निधन हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता ने कहा कि “आज दीपावली जरूर है, लेकिन हमारे गांव सभा के लिए यह दिन बेहद दुखद रहा।” शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर, विवेक गुप्ता, मुख्तार खां, एडवोकेट गुड्डू खां, इकराम, अनूप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This