कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाएं शिक्षक: बीईओ
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को पिंडरा विकास खण्ड के 14 न्याय पंचायतो में शिक्षक संकुल की बैठक हुई। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के अलग अलग एजेंडा पर चर्चा हुई।न्याय पंचायत बाबतपुर की शिक्षक संकुल बैठक कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी में सम्पन्न हुई।

जिसमे सीखने प्रकिया, कौशल सीखने के चरण, अभ्यास, फीडबैक सेल्फ रिफ्लेक्शन, सुधार के तत्वों की पहचान पर चर्चा शिक्षक संकुल श्रवण कुमार द्वारा किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिनोद मिश्रा ने शिक्षकों को कक्षा शिक्षण को रोचक और सारगर्भित बनाने पर जोर दिया। इस दौरान एआरपी को भी सम्मानित करते हुए कहाकि एआरपी के साथ नोडल शिक्षक संकुल, शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक अनुदेशक शिक्षामित्र पिंडरा के सभी विद्यालय को निपुण बनाने सभी का सहयोग आवश्यक है।

अन्त में कंपोजिट विद्यालय रमईपट्टी के प्रधानाध्यापक क्षितिज दीक्षित ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा पिंडरा संकुल की बैठक कम्पोजिट स्कूल समोगरा और फूलपुर संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय फूलपुर, औराव संकुल की बैठक कम्पोजिट स्कूल कनकपुर में हुई। जिसमें सभी प्राधनाध्यापक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।








