13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

गुरूजी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल को भिजवाया अस्पताल

गुरूजी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल को भिजवाया अस्पताल

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              शनिवार की सुबह गुरुजी उस समय मानवता की मिसाल बन बैठे, जब निमंत्रण पहुंचाने जा रहा बाइक सवार सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो उठा। गुरूजी आनन फानन में एम्बुलेंस सेवा को सूचित कर घायल को अस्पताल भिजवाकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।बताया जा रहा है कि सुइथाकला गांव निवासी शिक्षक डा. प्रदीप कुमार दुबे अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे थे।
उसी दौरान कसियापुर गांव के पास बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। गुरूजी युवक की हालत गंभीर देखकर एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस उसे घायल को स्थानीय सीएचसी भेजकर विद्यालय के लिए रवाना हुए। लोग गुरूजी के इस मानवीय गुण की प्रशंसा करते दिखे। उधर घायल की हालत नाज़ुक देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
युवक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मरूई किसनदासपुर निवासी चन्द्रेश (22) पुत्र रामपाल के रुप में हुई, जो निमंत्रण पहुंचाने पट्टी नरेंद्रपुर जा रहा था।लोगों का कहना था कि यदि युवक हेलमेट लगाया होता तो बच बच गया होता। चोट उसके सिर पर आने की बात बताई जा रही है। घटना की खबर के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This