गुरूजी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल को भिजवाया अस्पताल
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
शनिवार की सुबह गुरुजी उस समय मानवता की मिसाल बन बैठे, जब निमंत्रण पहुंचाने जा रहा बाइक सवार सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो उठा। गुरूजी आनन फानन में एम्बुलेंस सेवा को सूचित कर घायल को अस्पताल भिजवाकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।बताया जा रहा है कि सुइथाकला गांव निवासी शिक्षक डा. प्रदीप कुमार दुबे अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे थे।

उसी दौरान कसियापुर गांव के पास बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। गुरूजी युवक की हालत गंभीर देखकर एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस उसे घायल को स्थानीय सीएचसी भेजकर विद्यालय के लिए रवाना हुए। लोग गुरूजी के इस मानवीय गुण की प्रशंसा करते दिखे। उधर घायल की हालत नाज़ुक देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

युवक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मरूई किसनदासपुर निवासी चन्द्रेश (22) पुत्र रामपाल के रुप में हुई, जो निमंत्रण पहुंचाने पट्टी नरेंद्रपुर जा रहा था।लोगों का कहना था कि यदि युवक हेलमेट लगाया होता तो बच बच गया होता। चोट उसके सिर पर आने की बात बताई जा रही है। घटना की खबर के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए।








