गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
# आर्टिका कार में मिले दो बछड़े
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर अर्धनिर्मित बाईपास लेदरही पुलिया के पास से एक आर्टिका कार में दो जीवित बछड़ों को बेरहमी से लादकर ले जा रहे दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और इनमें से एक स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम कासिफ उर्फ सोनू पुत्र शहाबुद्दीन शाह निवासी सेठुआपारा थाना खुटहन व ताजीम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय बताया है। इनके कब्जे से आर्टिका कार में दो की संख्या में बछड़ा बेरहमी से लादकर कही ले जाया जा रहा था, जिसको पकड़ लिया गया।

पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं। कासिफ उर्फ सोनू पर हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

वही ताजीम उर्फ तहजीम पर आठ से अधिक गंभीर मुकदमे, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, दंगा, आर्म्स एक्ट और गो-हत्या निवारण अधिनियम शामिल हैं। कार्यवाई में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, अनिल कुमार पाठक, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल प्रमोद यादव, विनय यादव, शैलेश यादव व न्यायाधीश वर्मा शामिल रहे।








