घरौनी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया पत्रक
# लेखपाल को सर्वे का दिया गया निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
नट समुदाय संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को विक्रमपुर, घरसौना, रतनपुर व औराव गांव के विमुक्त घुमंतू मुसहर समुदाय के लगभग 50 से 60 महिला और पुरुषों ने एकजुट होकर आवासीय पट्टा (भूमि स्वामित्व प्रमाण) और घरौनी की मांग को लेकर समाधान दिवस पर एसडीएम पिंडरा को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि वह कई वर्षों से अपने घरों में निवास कर रहे हैं, परंतु अब तक उन्हें भूमि का स्वामित्व प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण वे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। जिसपर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित गांवों में लेखपाल को सर्वे करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र परिवारों की सूची तैयार कर उन्हें भूमि का स्वामित्व प्रमाण (घरौनी) उपलब्ध कराया जा सके।

पत्रक देने के दौरान प्रेम कुमार नट, सौरभ विश्वकर्मा, राहुल कुमार, करण, ज्योति मंजू, सीता, बुधना, शेरू बनवासी, संतोषी, गुड्डी, मीना समेत चार गांवो के लोग उपस्थित रहे।








