27.1 C
Delhi
Saturday, May 11, 2024

जौनपुर : अग्निपथ योजना के विरोध में मुखर हुई कांग्रेस, सौपा ज्ञापन

जौनपुर : अग्निपथ योजना के विरोध में मुखर हुई कांग्रेस, सौपा ज्ञापन

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                 सोमवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ मोर्चा खोला। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे परवेज आलम भुट्टो को नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नीतीश कुमार सिंह को सौंपा और जल्द से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले परवेज आलम भुट्टो ने कहा कि सेना में भर्ती का नया प्रारूप, जिसे सरकार ने अग्निपथ योजना का नाम दिया है, यह न तो देश हित में है और ना ही देश के युवाओं के हित में। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस योजना के व्यापक विरोध को संज्ञान में लें और इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गंदी सियासत का मोहरा बना दिया गया है और इसके जरिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अकारण परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इस पर भी राष्ट्रपति से गौर करने और हस्तक्षेप करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेवालाल पुष्कर, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम इराकी और एहसान भाई समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37330217
Total Visitors
344
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

चुनावी रण में अशोक सिंह ने झोंकी ताकत

चुनावी रण में अशोक सिंह ने झोंकी ताकत # भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में जुटे राष्ट्रीय अध्यक्ष, बदलापुर...

More Articles Like This