35.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : छह प्रधानों सहित 13 लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर : छह प्रधानों सहित 13 लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 कोतवाली में बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा की तहरीर पर छह ग्राम प्रधानों सहित 13 लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है जालसाजी करके पात्रों के बजाय अन्य लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में चलाई जा रही कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 55 हजार रुपया निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को शादी के लिए अनुदान दिया जाता है। इस योजना में दलालों के एक संगठित गिरोह द्वारा ऐसे अपात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का अनुचित एवं नियम विरुद्ध लाभ लेने का प्रयास किया गया है। मौके पर जांच के बाद आरोप सत्य पाया गया। संबंधित ग्राम प्रधानों की भी इसमें संदिग्ध भूमिका पाई गई है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा ने कोतवाली में ग्राम प्रधान मीरपुर, रज्जूपुर, कटाहित खास, घिसुआ खुर्द, जगदीशपुर, करियांव और मीरपुर के लाभार्थी यशपाल, रज्जूपुर के धर्मदास, कटाहित खास के लालजी बिंद, घिसुआ खुर्द के ओम प्रकाश, जगदीशपुर की सुनीता गौतम, करियांव की फुर्तीला देवी, कटाहित खास के राम आसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37117315
Total Visitors
600
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आठ घंटे तक पिंडरा फीडर की गुल रहेगी बिजली 

आठ घंटे तक पिंडरा फीडर की गुल रहेगी बिजली  पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7             पिंडरा विद्युत उपकेंद्र...

More Articles Like This