34 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

# मुठभेड़ में एक सिपाही व शराब तस्कर हुआ घायल

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात हुई पुलिस व अपराधियों के मुठभेड़ में एक सिपाही व शातिर बदमाश घायल हो गया व अन्य दो अपराधी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस, दो प्लास्टिक के गैलन मे ओपी 100 लीटर, एक बोरी मे 180 एमएल की 165 भरी शीशी नकली शराब, घटना में प्रयुक्त ह्यून्डई वरना कार बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है।
इस मामले में शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक शहर डॉ सजंय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमे मौजूद एक बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए झाड़ियों की तरफ मे भागा। जिससे हेड कांस्टेबल बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में रंजित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके दो अन्य साथी जो कार में उसके साथ थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है जो नकली शराब बनाने के लिये ओपी व नकली शराब की तस्करी करते है। पकड़े गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन मे 50-50 लीटर भरी ओपी व 180 ml की प्लास्टिक शीशी मे भरी नकली शराब एक बोरे मे 165 शीशी व एक पिस्टल देशी .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल निवासी कुँवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी व सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव निवासी जयसिंहपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर शामिल है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37109461
Total Visitors
626
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This