27.8 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति नए भारत के लिए वरदान- कुलपति

जौनपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति नए भारत के लिए वरदान- कुलपति

# रविशंकर रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट और पीयू के संयुक्त तत्वाधान में वेबिनार

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं श्रीश्री रविशंकर रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को नए भारत के लिए वरदान बताया।
ऑर्गेनिक फार्मिंग पर उन्होंने कहा कि हमारी पौराणिक परंपरा जिसमें देसी गाय के गोबर को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। अगर समाज ऑर्गेनिक खेती करना प्रारंभ करता है तो उनके आय में वृद्धि होगी। कुलपति प्रो मौर्य ने योगा इंस्ट्रक्टर पुस्तक का विमोचन किया। पद्मभूषण श्रीश्री रविशंकर द्वारा ऋषि एवं कृषि के संवर्धन पर किए जा रहे कार्यों पर समस्त प्राचार्य एवं प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय द्वारा किए गए समझौते के क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
वेबीनार में ऑर्गेनिक फार्मिंग के मास्टर ट्रेनर बालकृष्ण यादव ने ऑर्गेनिक फार्मिंग मे छात्रों को रोजगार एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योगदान हेतु प्रशिक्षण विधि के विषय में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय से समझौते के तहत श्रीश्री रविशंकर रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा इच्छुक छात्रों को ऑर्गेनिक फार्मिंग एवं योगा इंस्ट्रक्टर के विषय में प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि एक वर्ष से इस समझौते ज्ञापन के लिए उनका प्रयास था जिससे विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों को नेशनल हायर एजुकेशन कॉलिंग फाइंड फ्रेमवर्क के अंतर्गत रोजगार परक शिक्षा मिल सके। ट्रस्ट की सेक्रेटरी तपस्या पुरी ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत छात्रों को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा प्रमाणित लेवल 4 का प्रमाण पत्र भी दिया जाएग जो रोजगार हेतु सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में मान्य होगा।
कार्यक्रम में प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डॉ अरुण सिंह, प्रो. ज्ञानेंद्रधर दुबे,‌ डॉ माया सिंह, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ. वंदना सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37129391
Total Visitors
677
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This