25.1 C
Delhi
Wednesday, April 17, 2024

जौनपुर : सवा सौ विद्यालयों के खिलाफ हो सकती है मान्यता खत्म करने की कार्यवाही

जौनपुर : सवा सौ विद्यालयों के खिलाफ हो सकती है मान्यता खत्म करने की कार्यवाही

जौनपुर।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                 माध्यमिक स्तर के विद्यालय शासन द्वारा मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराने में हीला-हवाली कर रहे हैं। ई-मेल आईडी, वेब पेज, वेबसाइट, स्कूलों में उपलब्ध संसाधन, शिक्षकों की संख्या समेत 22 बिंदुओं पर जानकारी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया था। अभी तक 123 विद्यालयों ने अभी तक सूचना तैयार करना ही शुरू नहीं किया है।

डीआईओएस ने बताया कि ऐसे विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता खत्म करने) की कार्यवाही की जा सकती है। वजह यह कि विद्यालय बार-बार शासन से मांगी गई सूचना को ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं। 274 विद्यालयों ने सूचना ऑनलाइन तो किया लेकिन आधा अधूरा… इसके चलते सूचनाएं ऑनलाइन नहीं हो रही हैं। जिले में माध्यमिक स्तर के कुल 641 विद्यालय हैं। इसमें से 150 अशासकीय मान्यता और 31 राजकीय स्तर के विद्यालय हैं। शेष वित्तविहीन विद्यालय हैं। शासन ने इन विद्यालयों से 22 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी। विद्यालयों को सूचना अपडेट करने के लिए 3 जून तक समय दिया गया था लेकिन अभी तक 123 विद्यालयों ने सूचना को अपलोड नहीं किया है। 274 विद्यालयों ने सूचना अपलोड तो की है लेकिन अधूरा है।

हर कालम को पूरी तरह से भरा नहीं गया है। इसके कारण वेबसाइट पर अपलोड नहीं ले रहा है। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आज 10 जून को 12.30 कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई है। बैठक में सभी विद्यालयों को कागजात के साथ बुलाया गया है।इस संदर्भ में डीआईओएस जौनपुर राजकुमार पंडित ने बताया कि शासन से 22 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी। समय बीत गया है, अभी तक 123 विद्यालयों ने सूचना अपलोड नहीं की है। ये विद्यालय यदि शीघ्र ही सूचना अपलोड नहीं करते हैं तो इनकी मान्यता को खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37012642
Total Visitors
249
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या  जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7            पूर्व सांसद धनंजय सिंह...

More Articles Like This