डबल इंजन सरकार ने लोगों के जीवन में किया बदलाव: विधायक
बड़ागांव, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
क्षेत्र के बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय में शुक्रवार को धनतेरस पर्व की पूर्व संध्या पर पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कार्यर्ताओं को दीपों के पर्व दीपावली की बधाई देते हुए क्षेत्र में कराए गए अपने विकास कार्य के बाबत कहाकि मैंने अपने कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में प्रभावी कार्य हुए है।

यह आम जनमानस को राहत पहुंचाने वाला है।कहा पूर्व की सरकारों में मूलभूत सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में अभाव रहा, डबल इंजन की सरकार ने विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी। विधायक ने क्षेत्रवासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के लोगों को मिठाई व गिफ्ट देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।इस दौरान डॉ. एसडी अग्रवाल, पवन सिंह, प्रधान अतुल सिंह, बबलू मिश्रा, रामू गुप्ता, अभिषेक जायसवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।







