दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से भिड़ी
# पति-पत्नी समेत तीन की दर्दनाक मौत
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गांधौना गांव के पास रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायल को पुलिस ने सीएचसी रामपुर पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें भदोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार श्रद्धालु विंध्याचल दर्शन कर अयोध्या लौट रहे थे।

जैसे ही वाहन गांधौना गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे में आलोक वर्मा, गुड़िया वर्मा और फूला देवी की मौत हो गई, जबकि अभिराम, सुभाष और मंजू गंभीर रुप से घायल हो गईं, हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार व जमालापुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरु कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।








