दीपावली पर जीआरपी ने जरुरतमंदों में बांटी खुशियां
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
खुशियों और रोशनी के पर्व दीपावली पर जीआरपी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पटेल ने मानवीय पहल दिखाते हुए स्टेशन परिसर के आसपास झुग्गी, झोपड़ी बनाकर रहने वाले खानाबदोश गरीब परिवारों और उनके बच्चों को मोमबत्ती, दीया और मिठाई वितरित किया।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का असली आनंद तभी है, जब खुशियां सबके साथ साझा की जाएं। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल दिलीप यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बच्चों ने मिठाई पाकर खुशी जताई और सभी ने दीप जलाकर पर्व की उमंग को साझा किया।







