पशु मेला आयोजित, 711 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
फूलपुर, आजमगढ़।
फैजान अहमद
तहलका 24×7
तहसील क्षेत्र के हड़वा गांव में शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा व पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने पशु पालकों को जानवरों में होने वाली बीमारी और बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

मेले में पशु पालकों को कीड़ी व किलनी से बचाव के लिए लिए मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया।
पशुओं को एलएसडी डिजीज का टीका लगाया गया। मौके पर पांच पाशुओं का बीमा भी किया गया। शिविर में कुल छोटे बड़े 711 पशुओं का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इसके पूर्व पार्टी पदाधिकारी मनीष सिंह व नूर आलम के हाथों फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पशु पालकों को चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, विक्रमा प्रसाद, मिथलेश यादव, मनीष आदि रहे।








