फ्लिपकार्ट सेंटर पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के खुटहन रोड स्थित फ्लिपकार्ट के सेंटर पॉइंट पर गुरुवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया।

फ्लिपकार्ट सेंटर के ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास के अस्पताल को एहतियातन खाली करा दिया गया, जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए रहे। क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान के मुताबिक घटना में लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आगलगी के कारणों की जांच जारी है।








