40.6 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

बदलापुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक 

बदलापुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक 

जौनपुर।  
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विधानसभा के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा एवं बदलापुर महोत्सव को सकुशल मनाए जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में विधायक ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन के लिए सड़कों को बीच में न खोदा जाए।पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए उप निदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय को निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
  विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अनावश्यक शटडाउन न दिया जाए। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर अधिक खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। निर्देश दिया 72 घण्टे में ट्रांसफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्वि के लिए शासन को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये। सामूहिक विवाह में लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी का शत-प्रतिशत भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सीएचसी बदलापुर में डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द से जल्द लगाई जाए। सीएचसी बदलापुर में पुरानी एक्स-रे मशीन खराब है उसे भी ठीक कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग आवास हेतु पात्र लोगों को सुविधा का लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि असरोपुर में बन रहे पशु अस्पताल के निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग हो रहा है जिस पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। विधायक रमेश मिश्र ने बताया कि इस वर्ष 7, 8 व 9 नवम्बर को बदलापुर महोत्सव मनाया जाएगा।
इस बार बदलापुर महोत्सव में कुल 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है।  विधायक ने कृषि एवं उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि उक्त तिथियों में कृषि गोष्ठी का भी आयोजन कराएं। सेवायोजन विभाग को निर्देश दिया कि रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को रोजगार दिलाएं।श्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराएं। सभी विभाग स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर ही आनलाइन आवेदन कराएंगे। कहा बदलापुर महोत्सव मनाये जाने का उददे्श्य है सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार हो, जिससे लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठा सके।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37274879
Total Visitors
996
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जनप्रतिनिधियों पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल

जनप्रतिनिधियों पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल सुइथाकला, जौनपुर।  उपेन्द्र सिंह  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This