बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, नाव संचालन 46 दिन से ठप
वाराणसी।
तहलका 24×7
मौसम का मिजाज लगातार तीसरे दिन भी बदला है। दिन की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई और दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। बारिश के कारण गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है, जिससे तटीय इलाकों में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है।मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में औसतन 264 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 24 दिन में ही 307 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

सिर्फ पिछले 48 घंटे में ही 202 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। नाव संचालन पिछले 46 दिनों से ठप पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही और व्यापार प्रभावित हो रहा है।मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी उत्तर की ओर खिसककर प्रदेश से गुजर रही है।

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के चलते मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। 25 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना भी है। 26 अगस्त से बारिश में कमी आने के संकेत हैं। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर 67.05 मीटर दर्ज किया गया है।