36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

भदोही : पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए पीपीसी ने कप्तान को सौंपा ज्ञापन

भदोही : पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए पीपीसी ने कप्तान को सौंपा ज्ञापन

भदोही।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में भदोही जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार से एक मुलाकात की गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने एसपी के समक्ष गोपीगंज थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कर गलत तरीके से राजकुमार तिवारी व ज्ञान तिवारी को जेल भेजे जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीपीसी के पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि निर्दोष लोग जेल गए होंगे तो उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती को जांच का जिम्मा भी सौंप दिया। एसपी से मिलने वालों में पीपीसी भदोही के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला संरक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सुशील पांडेय, राजन पांडेय, चंद्र बालक राय, विष्णु दुबे, रामकुमार वर्मा, शीतल श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, सरताज खान, संजय केसरी, राजेश तिवारी, अनिल तिवारी, राज कुमार सरोज, शैलेश उर्फ गुड्डू, मोहम्मद शाहिद, पुनीत शर्मा, नितेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, भरत वर्मा, राहुल तिवारी, सनी कुमार गुप्ता, राधे कृष्ण तिवारी उर्फ पिंटू, रविंद्र पांडेय, सुशील पाल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37093649
Total Visitors
546
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This