27.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

महावीर जयंती पर वर्षा नेत्रालय द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित 

महावीर जयंती पर वर्षा नेत्रालय द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित 

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
            त्याग संयम और करुणा के प्रतीक, अहिंसा परमो धर्म के प्रणेता, जन कल्याणक भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर अभ्युदय सेवा समिति एवं वर्षा नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदाताओं का रक्त संग्रह पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी के सेवानिवृत वरिष्ठ तकनीकी अधीक्षक घनश्याम लाल यादव  ने फीता काट कर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा का प्रतीक है। जो जाति, पंथ, धर्म आदि से परे लोगों को मानवता की सेवा के प्रति जागरूक और एकजुट करता है।
वर्षा नेत्रालय के प्रबंध निदेशक व लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान से लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई निकटतम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। इस मौके पर वर्षा नेत्रालय की ओर रक्तदाताओं को क्लासिकल चश्मा भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रमेशचंद्र राय, प्रियंका, महेंद्र, रिंकू, सुनील पाल, अभिषेक अग्रहरि, राजकुमार गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, शिव प्रसाद, अखिलेश सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, संतोष, विक्की, सुरेश मौर्य, चंदन, मंगेश, विशाल, शिव प्रकाश यादव, कमलेश मोदनवाल, डब्लू सेठ, पवन कुमार समेत अनेक लोग रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37219166
Total Visitors
761
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This