22.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

रईस गैंग के तीन शूटर लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

रईस गैंग के तीन शूटर लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

# रेलवे ठेकेदार की हत्या में थे शामिल, तीनों 25-25 हजार के ईनामी

लखनऊ।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                  राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के पिपराघाट रोड के पास रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है। घायल बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल थे। तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली की कैंट इलाके में बिहार के कुख्यात रईस गैंग के शूटर घूम रहे हैं। जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच आशियाना और कैंट थाने की पुलिस को चेकिंग के लिए लगाया गया। सुबह करीब 6:00 बजे पिपराघाट रोड पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश देखें। तीनों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश कासिफ, फैसल और मुन्ना घायल हुए। तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से तमंचा, पिस्तौल और बैग बरामद हुआ।

# तीनों ने की थी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या

डीसीबी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक कासिफ, फैसल और मुन्ना तीनों ने मिलकर फिरदौस के साथ रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर को घर में घुसकर गोलियां मारी थी। यह तीनों फिरदौस के साथ वीरेंद्र के घर में घुसे थे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। किरण ठाकुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिट्टू जायसवाल सोमवार को कैंट इलाके में ही हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। इस हत्याकांड में पुलिस अभी मुख्य आरोपी फिरदौस और वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका की तलाश कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36797606
Total Visitors
574
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This