31.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के निरीक्षण में पहुंची सीएमओ, कर्मचारियों में अफरा-तफरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के निरीक्षण में पहुंची सीएमओ, कर्मचारियों में अफरा-तफरी

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
           शाहगंज सोंधी ब्लाक में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस की जानकारी लेने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह शनिवार को अचानक मनेछा गांव पहुंच गईं। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण और दवाओं के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से इनकार और आनाकानी करने वाले परिवारों से भी मिलीं।
टीकाकरण से कई बीमारियों से बचाव के बारे में बताते हुए परिवार का टीकाकरण कराया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के विषय में समुदाय के लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग, फुल बांह की कमीज पहनने, घर के आस-पास साफसफाई, दूषित जल का जल जमाव न होने और हीट वेव से बचाव के विषय में जानकारी दी। कहा बहुत जरूरी हो तो तभी धूप में निकलें। धूप में निकलते समय सिर पर टोपी या रुमाल और साथ में पानी का बोतल जरूर रखें। कहा घर में किसी को बुखार सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर से परामर्श करें।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव, यूनिसेफ रिजिनल को-ऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डीएमसी गुरदीप कौर, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल यादव, सुजीत कुमार मौर्य, बहरुल उलूम मदरसा के प्रधानाध्यापक मो. फैज, अबू शाहनवाज, जैन खान आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37214701
Total Visitors
1022
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This