सुरियावा बाजार में भीषण अग्निकांड, 1.5 करोड़ के कपड़े जलकर खाक
# दीपावली की रात दो भाइयों की दुकानों में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शांत हुई लपटें
वाराणसी।
तहलका 24×7
भदोही जिले के सुरियावा बाजार में दीपावली की रात खुशियां मातम में बदल गईं। सोमवार की रात करीब तीन बजे महेंद्र जायसवाल और उनके भाई राजेंद्र उर्फ बाबा जायसवाल की कपड़ों की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दोनों दुकानें जलकर राख हो गईं।बताया गया कि रात में दीपावली की पूजा के बाद दोनों भाई घर चले गए थे।

तभी एक स्थानीय युवक ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, पूरी दुकान लपटों में घिर चुकी थी। ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस और भदोही से आई तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने लगातार तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकानों में रखा करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का कपड़ा और सामान जलकर खाक हो चुका था।

फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। महेंद्र जायसवाल की दुकान में लगभग 80 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है, जबकि उनके भाई राजेंद्र उर्फ बाबा की दुकान में करीब 70 लाख रुपये की क्षति हुई है। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऊपर बने मकान की दीवारों में दरारें पड़ गईं और प्लास्टर झड़ गया। मकान की छत के हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद कराई।

स्थानीय व्यापारियों ने इस अग्निकांड को बड़ी क्षति बताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही बाजार में अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था और बिजली लाइनों की नियमित जांच कराने पर जोर दिया है।
दीपावली की चमकती रात में खुशियों का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। सुबह जब सूरज निकला तो राख में तब्दील दुकानें, जली दीवारें और झुलसे छज्जे उस भयावह रात की गवाही दे रहे थे।







