40.6 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

सोनभद्र : बोरिंग से पानी की जगह निकली ज्वलनशील गैस

सोनभद्र : बोरिंग से पानी की जगह निकली ज्वलनशील गैस

सोनभद्र।
तहलका 24×7
                 जिले के घोरावल तहसील के धौराकुंड गांव में एक घटना चर्चा में है। यहां एक बोरिंग से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकल रही है। पेट्रोलियम पदार्थ की गंध आ रही है। शुक्रवार को एसडीएम रमेश कुमार व सीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। अफसरों ने वहां महीनों पूर्व हुई बोरिंग का निरीक्षण किया।
बोरिंग के मुंह के पास माचिस की तीली जलाई तो आग जलने लगी। बोरिंग से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। इस मामले की जांच देहरादून स्थित अनुसंधान केंद्र भी कर रहा है। धौराकुंड गांव निवासी मंगरू यादव ने कुछ माह पहले अपने खेत पर पानी के लिए बोरिंग करवाया था। बोरिंग से पानी तो नहीं निकला लेकिन गैस निकलने लगी। इसे माचिस से जलाने पर आग जलने लगता है। कई बार इस मामले की जांच की गई।
एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि बोरिंग का निरीक्षण किया गया और किसान को किसी नाद से ढकने के लिए बोला गया है, ताकि किसी प्रकार का खतरा न होने पाए। मौके से गैस निकलने की पुष्टि के लिए माचिस की तीली से बोर को बोरे से ढककर आग जलाई गई। बोरिंग में कान लगा कर सुनने में कुछ पानी उबलने या बहने जैसी आवाज आती है। सूंघने पर डीजल अथवा पेट्रोल जैसी गंध आती है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37273310
Total Visitors
860
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जनप्रतिनिधियों पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल

जनप्रतिनिधियों पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल सुइथाकला, जौनपुर।  उपेन्द्र सिंह  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This