34 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

स्वाभिमान खातिर जिन्हें खानी पड़ी थी दो जून की घास की रोटियां- अन्ना

स्वाभिमान खातिर जिन्हें खानी पड़ी थी दो जून की घास की रोटियां- अन्ना

मछलीशहर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के भूतपूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय रामबहादुर सिंह की स्मृति में निर्मित महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार पर वृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती मनाई गई।कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान प्राप्त समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके मूर्ति की आरती उतारी। उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप अमर रहें के नारे लगाये।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जज सिंह अन्ना ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र के स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया जिसके चलते उनका जीवन संघर्षों से जूझता रहा। अपने जीवन के कठिन दिनों में राजा होते हुये भी जंगल में उन्हें दो जून की रोटी भी घास की ही नसीब होती थी। उनके समकालीन राजपूत राजा राष्ट्र के स्वाभिमान से समझौता कर मुगल दरबार में छप्पन भोग का आनंद लेते थे। लेकिन उन राजपूत राजाओं का सम्मान आज महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक और हाथी रामप्रसाद से भी कम है।कहा जाता है कि उनके हाथी रामप्रसाद ने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले 13 हाथियों को मार डाला था। जब मुगल सेना ने 14 महावतों की मदद से रामप्रसाद को बन्दी बना लिया तो उसने स्वामिभक्ति के चलते 18 दिनों तक मुगल सेना द्वारा दिया कोई भोजन ग्रहण नहीं किया और अपने प्राण त्याग दिए।

उसकी मृत्यु पर अकबर ने कहा था कि “जिसके हाथी को मैं नहीं झुका पाया उस महाराणा प्रताप को मैं क्या झुका पाऊंगा ?” आपको बताते चलें कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को पड़ती है किन्तु हिन्दू पंचांग के अनुसार उनकी जयंती ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ती है। राजस्थान सहित ज्यादातर राज्यों में हिन्दू पंचांग के अनुसार ही उनकी जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यह दो जून को है, रिजर्व बैंक ने हरियाणा, हिमांचल प्रदेश एवं राजस्थान में बैंकों में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में 2 जून को ही स्थानीय अवकाश घोषित कर रखा है। हल्दी घाटी में आज ही मेले का आयोजन किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में प्रधान पति शैलेंद्र सिंह के अलावा प्रसिद्ध नारायण सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, राजनाथ यादव, झारी प्रजापति, मुन्ना गौतम, उमहा गौड़ सहित भारी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद रहें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37108599
Total Visitors
630
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This