23.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
              लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी कचहरी रोड स्थित एक होटल में युवक का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौत को गले लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।जानकारी के अनुसार लाइन बाजार निवासी  प्रियांशु सोनकर (20) पुत्र अमरनाथ सोनकर ने इंदिरा होटल में रविवार की रात कमरा बुक कराया।
सुबह करीब 10.30 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल के मैनेजर ने आवाज लगाई। दरवाजा भीतर से बंद और कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सीओ सिटी गोल्डी गुप्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में प्रियांशु सोनकर का पंखे में चादर से फंदे के सहारे लटका शव मिला।
तलाशी के दौरान कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। खबर लगने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन से प्रियांशु घर नहीं आया था। खोजबीन की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृत युवक आनलाइन सप्लाई करने वाली ब्लैंकिट कंपनी में नौकरी करता था। एक माह पूर्व नौकरी छूट गई थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This