12 जनवरी को लाखों लोग एक साथ गाएंगे वन्दे मातरम्: डा. सन्दीप पाण्डेय
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7. भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें ऐसा अनुमान है कि लाखों लोग एक साथ वन्दे मातरम गीत गायेंगे।कार्यक्रम की पूर्ण योजना की जानकारी देते हुए श्री पांडेय ने बताया कि सबसे पहले सुबह 11 बजे शोभायात्रा भण्डारी स्टेशन निकट राज कालेज के मैदान से प्रारम्भ की जायेगी जो विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए बीआरपी कालेज के मैदान में प्रवेश करेगी।
जहां कार्यक्रम में 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गाया जायेगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डा. सन्दीप पाण्डेय ने बताया कि विदेशों में भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो हमारे निवेदन पर 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गायेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाहक वीरेन्द्र जायसवाल रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रुप में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द, अनिल प्रताप सिंह राजा प्रतापगढ़ रहेंगे। इस मौके पर पंकज सिंह, अतुल जायसवाल, अमित पाण्डेय, अवधेश गिरि, जनार्दन पाण्डेय, जयशंकर सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, अतुल मिश्रा, विशाल सिंह, आनन्द देव वर्मा, राहुल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।