कलशयात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का हुआ श्रीगणेश
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के पिपरौल गांव में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। इस दौरान विंध्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु लक्ष्मणाचार्य महाराज की अगुवाई में लोगों ने भारी संख्या में कलश यात्रा में शामिल होकर कथा का रसपान किया। कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ कलश धारण किए पीताम्बरधारी महिलाएं और पुरुष आकर्षण के केन्द्र रहे।

विंध्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु लक्ष्मणाचार्य महाराज की अगुवाई में कलशयात्रा और वेदी पूजन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर भिवरहा सीमा स्थित शिव मंदिर और डीह स्थान होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः कथा स्थल पर विश्राम लिया। तत्पश्चात दोपहर बाद व्यास गद्दी पर विराजमान महाराज द्वारा भागवत महात्म्य के साथ ही श्रद्धालुगणों को परीक्षित वध और हिरण्याक्ष वध की कथा का रसपान कराया गया। इसके पूर्व मुख्य यजमान शांति देवी और कपिल देव मिश्र द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण और व्यास गद्दी का पूजन अर्चन किया गया।

कलश यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ कलश धारण किए पीताम्बरधारी महिलाएं और पुरुष आकर्षण के केन्द्र रहे।कथा का समापन श्रीमद्भागवत पुराण और व्यास गद्दी के आरती के साथ हुआ। इस दौरान आगंतुकों के स्वागत में आईपीएस सृष्टि मिश्रा और गरिमा पाण्डेय समेत रमेश चन्द्र मिश्र, जय प्रकाश मिश्र , उमेश मिश्र, अमित मिश्र आदि लगे रहे।








