29 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

कोरोना वैक्सीन की जगह एलर्जी और गैस का इंजेक्शन लगाने वाला स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार

कोरोना वैक्सीन की जगह एलर्जी और गैस का इंजेक्शन लगाने वाला स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार

# 20 से 50 रुपये लेकर चला रहा था कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर गोरखधंधा

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
               वाराणसी में कोरोना टीका के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। देश में अपने तरह का यह इकलौता मामला है। जनपद के पिंडरा में काशीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी 20 से 50 रुपए लेकर कोरोना के नाम पर एलर्जी और गैस का इंजेक्शन लगा रहा था। शिकायत के बाद स्वास्थ्यकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला कि वह कोरोना टीका के नाम पर डेक्सोना और एसीलॉक इंजेक्शन लगा रहा था। डेक्सोना एंटी एलर्जिक इंजेक्शन है और एसीलॉक गैस का इंजेक्शन है।

काशीपुर गांव में स्वास्थ्य कर्मचारी मोहन राम 20 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर लोगों को इंजेक्शन लगा रहा था। एक युवक ने बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाने के बाद प्रमाण पत्र मांगा तो वह धौंस देने लगा। इस पर युवक को शक हुआ और उसने फर्जी टीका लगाने की सूचना सिंधोरा पुलिस को दी। थाने से एसएसआई संजीत बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। इंजेक्शन के वायल को जब्त करने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा डॉ एच सी मौर्य को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी ने कोविशिल्ड के बजाय डेक्सोना के इंजेक्शन होने की पुष्टि की। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लाई।

पूछताछ में उसने बताया कि धन कमाने के नियत से कई दिनों से गांवों में घूम-घूमकर उक्त इंजेक्शन लगाकर 20 से 50 रुपये तक वसूल रहा था। पुलिस ने पिंडरा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी बीरबल की तहरीर पर भादवि की धारा 268, 269 व 15 व 2 बी के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार कर्मचारी सिंधोरा थाना क्षेत्र के गड़खडा गांव का निवासी है। ग्रामीण रत्नेश पांडेय ने बताया कि गत एक सप्ताह से काशीपुर स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के गांवों में घूम कर फर्जी इंजेक्शन लगा रहा था और 20 से 50 रुपये की वसूली कर रहा था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37164829
Total Visitors
747
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This