क्रेडिट कार्ड बंद कराने के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार
# साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, खाते से निकला 49 हजार रुपये का
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
कस्बे के एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बहाने साइबर अपराधियों ने उसके खाते से तीन बार में 49 हजार रुपये उड़ा दिए, इतना नहीं ठगों ने क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले लिया। जिससे परेशान पीड़ित ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है।कस्बा निवासी हर्षित बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल ने बताया स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था।

जिसको बंद कराने के लिए गया था। इसी बीच उसके पास ठगों का कॉल आने लगा तो पीड़ित ने नम्बर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। ठगों ने अपने जाल में फसाने के लिए पुनः दूसरे नम्बर से कॉल करने लगे और अपने जाल में फंसा लिया। ठग द्वारा बताई गई प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए पीड़ित ने ओटीपी ठग को दिया तो 49 हजार रुपये का तीन बार में चूना लगा दिया। ठगों ने पहली बार पैतीस हजार रुपये, दूसरी बार दस हजार रुपये और तीसरी बार चार हजार रुपये निकाल लिए।

ठग यही नहीं रुके बल्कि पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले लिया। जिसका मैसेज आते ही पीड़ित आवक हो गया और बैंक पहुंचकर अपने खाते को होल्ड करा दिया और छानबीन करने में जुट गया।पीड़ित का आरोप है कि मेरा एसबीआई योनो कुछ दिन से बन्द था, स्थानीय शाखा से बार-बार चालू कराने के लिए कॉल आ रहा था।

जब बैंक गया तक मेरा एसबीआई योनो चालू न करके क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया। यह कहते हुए की बाद में बन्द हो जाएगा। आरोप है इसी चक्कर में मेरे साथ साइबर ठगी हुई, यदि क्रेडिट कार्ड नहीं जारी किया गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। उसने बताया की घटना के बाद जब बैंक से सम्पर्क किया तो उसे साइबर क्राइम का मामला बताते हुए टरका दिया गया।








