35.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

गाजीपुर : वुशू खिलाड़ियों ने जीता एक रजत व दो कांस्य पदक

गाजीपुर : वुशू खिलाड़ियों ने जीता एक रजत व दो कांस्य पदक

गाज़ीपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
                क्षेत्र के भक्सी गाँव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन वुशू खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। गत 16 से 18 जून तक मेरठ जिले के खेलो इंडिया वुशू केंद्र में 22वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

जिसमें सरैला गाँव के सादिक खान ने 36किग्रा में फाइनल तक का सफर पूरा किया व रजत पदक जीतने में सफल रहे। भक्सी निवासी दरक्सा खातून ने 42किग्रा बालिका भार वर्ग में और इसी गाँव के इरफान खान ने 30किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर वुशू खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जिले में धीरे धीरे मजबूत होते वुशू खिलाड़ियों की टीम के लिए यह जीत संजीविनी का कार्य करेगी। गाजीपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय वुशू टीम कोच मोहम्मद अजहर खान और टीम मैनेजर सरताज खान बताया कि गाजीपुर के इन नन्हे वुशू खिलाड़ियों ने आगामी जूनियर, यूथ और सीनियर प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों का आत्म विश्वास बढ़ाने का कार्य किया है। जल्द ही जिला संघ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आहूत होने वाली है, जिसमे उक्त पदक विजेता खिलाड़ियों को संम्मानित किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37187088
Total Visitors
805
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

धनंजय के स्वागत में जुटी भारी भीड़, कई स्थानों पर समर्थकों ने काफिला रोका

धनंजय के स्वागत में जुटी भारी भीड़, कई स्थानों पर समर्थकों ने काफिला रोका  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This