गोड़िला फाटक बाजार की रामलीला का हुआ शुभारंभ
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नव युवक रामलीला समिति द्वारा शुक्रवार को रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। भगवान शिव की आरती के साथ शुरु हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सदानंद सोनी उर्फ सोनू रहे।मुख्य अतिथि सदानंद सोनी ने प्रभु श्रीराम के चरित्र को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपनी मर्यादा में रहकर समाज को सीख दी और सत्य पर चलकर कुरीतियों का नाश किया। उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाकर जात-पात के आडंबर को खत्म करने का संदेश दिया। रामलीला के पहले दिन नारद मोह से लेकर रावण अत्याचार तक के प्रसंगों का मंचन किया गया।उक्त रामलीला गोड़िला फाटक बाजार में पिछले 38 वर्षों से आयोजित की जा रही है।

इसमें गांव के विभिन्न जाति और वर्ग के लोग भाग लेते हैं, जो सामाजिक सद्भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। लगभग 37 वर्ष पूर्व सुखदेव यादव खिलाड़ी, सुरेंद्र यादव, रघुनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों की अगुवाई में इस रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया था।इस वर्ष रामलीला की जिम्मेदारी नवागत अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता को सौंपी गई है, जबकि अनूप जायसवाल उपाध्यक्ष पद पर हैं, जो पिछले चार वर्षों से इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन 24 से 31 अक्टूबर तक चलेगा। उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के अनुसार, मंचन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, जिसका अब शुभारंभ हो गया है।
इस अवसर पर निर्देशक राजेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, अनुप श्रीवास्तव, रमाशंकर गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, सतेंद्र चौहान, बृजेश गुप्ता, मिथलेश प्रजापति, संतोष भारती, रामउदार विश्वकर्मा, सूरज गुप्ता, मनीष यादव, आकाश साहू, शिवा शर्मा, कालीचरण गुप्ता सहित गणमान्य उपस्थित रहे।








