छात्राओं ने जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में लहराया परचम
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली की छात्राओं ने एक बार फिर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जनपद स्तरीय डॉ. सम्पूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्राएं श्रेया अस्थाना व श्रेया पाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।

प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सर्वोदय इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने अपने सधे हुए वक्तव्य, प्रभावशाली तर्क और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया। दोनों छात्राओं ने विषय पर गहरी समझ और तार्किक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राएं निरंतर मेहनत, समर्पण से जिस प्रकार सफलता प्राप्त कर रही हैं, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी लगन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि विद्यालय की बेटियां जिले स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। आशा है कि भविष्य में ये छात्राएं और भी ऊंचाइयां छूएंगी। विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।








