25.1 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : करोड़ों की लागत से बनी सड़क बनी लोगो के लिये जी का जंजाल

जौनपुर : करोड़ों की लागत से बनी सड़क बनी लोगो के लिये जी का जंजाल

# जिम्मेदारों ने साध रखी है रहस्यमयी चुप्पी, जनता का सब्र टूटने की कगार पर 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
             उत्तर प्रदेश सरकार जहां आज गड्ढा मुक्त सड़क बनाने पर जोर दे रही है वहीं जिले में बीजेपी सरकार में मौजूदा मंत्री गिरिश चंद यादव, एमएलसी बृजेश सिंह व अन्य कई बड़े नेता के होने के बावजूद अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का खामियाजा आमजन मानस को भुगतना पड़ रहा है।जनपद के लाइन बाजार रेलवे क्रॉसिंग से कंजगाव तक पैकेज संख्या यूपी 37 105 लंबाई 7.2 किलोमीटर बीटीसी सड़क 6. 715 किलोमीटर सीमेंट कंक्रीट का निर्माण में. शिवांग एसोसिएट्स के माध्यम से कराया गया था। इसका अनुसरण तिथि 21 मई 22 थी लेकिन 7 माह में सड़क नाले में बदल गयी जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विदित हो इस सड़क से लगभग हजारों लोग रोज शहर आते जाते है जिसमे सबसे बड़ी बात यह कि जब स्कूल के बच्चे स्कूल जाते है तो कई के कपड़े खराब हो जाते है। यह रोड लाइन बाजार से सितमसराय से होते हुए मड़ियाहूं तक के लोग आवागमन करते है।आते जाते लोग गंदे नाले के पानी और पटरी के किचड़ में फस जाते है। यदि दोनों तरफ से गाड़ी आ गयी तो घण्टो तक जाम लग जाता है कुछ दूर तो सड़क के किनारे बसे लोग अपने घर के सामने मिट्टी डाल कर पटरी सड़क से ऊँचा कर दिए है। जब कि सड़क के साथ साथ कंक्रीट नाली का निमार्ण कार्य कराया गया लेकिन नाली ऐसी बनी की उसमे पानी नही बह पा रहा है। जनता के सब्र का बांध टूट गया और अपने नारकीय जीवन से निजात पाने के लिए कंजगाव, माधोपट्टी, गोधना, नेवादा, बन्सगोपाल भुवलपट्टी की जनता ने प्रशासन को इस बारे अवगत कराया है। अब देखना ये होगा कि जिला प्रशासन इस पर कब तक सुध लेता है। क्या मंत्री विधायक इसको संज्ञान लेते हैं या नही…

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37201541
Total Visitors
731
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24×7 नगर के आजमगढ़ रोड निवासी,...

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7              ...

More Articles Like This