36.7 C
Delhi
Sunday, April 28, 2024

जौनपुर : गैंगस्टर आरोपियों की 1.53 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

जौनपुर : गैंगस्टर आरोपियों की 1.53 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                 क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी व खेतासराय थाने में गो तस्करी के आरोपी गैंगस्टर में निरुद्ध तीन आरोपियों के मकान और वाहन आदि की कुर्की की गई। उक्त कार्रवाई बुधवार सायं की गई।
उक्त गांव निवासी बबलू यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र रामबली, अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव, अमित यादव पुत्र राजनाथ यादव खेतासराय थाने में गो तस्करी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों का आरोपी है। जिन पर गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाही चल रही है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहे हैं। उक्त आरोपियों पर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश जारी किया गया था।

बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बतौर प्रशासक तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी खेतासराय श्रीप्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार आर्य ने पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। दो घंटे से अधिक चली कार्रवाई में एक करोड़ 53 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई। तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर गो तस्कर हैं। जो गैंगस्टर में निरुद्ध हैं। धारा 14 (1) की कार्रवाई के तहत अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति में पैतृक जमीन पर बने मकान, वाहन आदि को कुर्क करके गाँव में मुनादी करायी गयी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37148189
Total Visitors
385
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

धीरेंद्र शास्त्री के भाई समेत 12 लोगों पर केस दर्ज

धीरेंद्र शास्त्री के भाई समेत 12 लोगों पर केस दर्ज बागेश्वर धाम।  तहलका 24x7                बागेश्वर...

More Articles Like This