39 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

जौनपुर : झूठी निकाली अपहरण की सूचना

जौनपुर : झूठी निकाली अपहरण की सूचना

# 12 घण्टे के अन्दर तथाकथित अपहृत को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

महराजगंज।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम चितावा निवासी राजेन्द्र प्रसाद मिश्र पुत्र त्रिवेणी मिश्र ने 31 मार्च 2022 को महराजगंज थाने पर सूचना दी गयी कि मेरा पुत्र अनुज मिश्र उम्र 17 वर्ष महादेव पब्लिक स्कूल मिर्षदपुर कक्षा 9 का छात्र है, आज सुबह 8:30 बजे प्रत्येक दिन की भांति स्कूल के लिए निकला था तथा 4.15 बजे तक पर घर नहीं वापस आया तो उसकी खोजबीन शुरू किए लगभग 5:00 बजे उसकी साइकिल सरकारी अस्पताल गौरा कला मार्ग पर पोखरे के पास खड़ी मिली और उसका कुछ पता नहीं है।

वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 36/2022 में भादवि की धारा 363 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। अपह्रित की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में बरामदगी व अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण, निर्देशन मे त्वरित टीम बनाकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार थाना महराजगंज व स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस टीम प्रभारी रामजनम यादव के नेतृत्व में पीड़ित/ अपहृत अनुज मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी चितावा थाना बक्सा जनपद जौनपुर उम्र करीब 17 वर्ष को थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ लोकेशन मिलने पर थाना गोमतीनगर की पुलिस से समन्वय स्थापित कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 31 मार्च 22 को ही सकुशल बरामद कराया गया। पूछताछ व जांच से अपहरण की सूचना मनगढंत व झूठी पायी गयी, अनुज घर से नाराज होकर भाग गया था और स्वयं ही घर वालों को फोन करके अपने अपहरण होने की गलत सूचना दी गई थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37244801
Total Visitors
839
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

धनंजय की दो दशक की राजनीतिक विरासत के लिए परीक्षा में उतरी हैं श्रीकला

धनंजय की दो दशक की राजनीतिक विरासत के लिए परीक्षा में उतरी हैं श्रीकला # क्षेत्र की सभी विधानसभा के...

More Articles Like This