29.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

जौनपुर : प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को दिया जाएगा बढ़ावा- गिरीश यादव

जौनपुर : प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को दिया जाएगा बढ़ावा- गिरीश यादव

# लुप्तप्राय खेलों पर ध्यान देने की जरूरत- कुलपति

# खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव का विवि में स्वागत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव का स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति ने उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश को खेल में बढ़ावा देने और समृद्धशाली बनाने पर जोर देंगे। खेल के अवसर देने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा करा कर प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को अखिल भारतीय स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले को केंद्रीय विद्यालय के रूप में शीघ्र ही सौगात मिलने वाली है। गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए नव युवक मंगल दल को सक्रिय किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने स्वागत करते हुए कहा कि कबड्डी खो-खो जैसे लुप्तप्राय खेलों को बढ़ावा दिया जाए जिससे गांव के खिलाड़ियों की भी प्रतिभाओं का विकास हो। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी लगातार प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने विश्वविद्यालय में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोट्रफ की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था का विकास एक दूसरे के सहयोग से ही होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में हम सरकार का सहयोग लेते रहेंगे।

समारोह का संचालन प्रो. मानस पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, श्रीमती बबीता सिंह, प्रोफ़ेसर प्रो.वंदना राय, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रो.रामनारायण, प्रोफेसर एके श्रीवास्तव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. बीडी‌ शर्मा, शिक्षक संघ के डा. विजय सिंह, डा. राहुल सिंह, डा. मनोज मिश्र, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रजनीश भास्कर, डा.रसिकेश, डॉ. आशुतोष सिंह, डा. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, एनएनएस समन्वयक डा. राकेश यादव, डा. जगदेव, डॉ. अमित वत्स, डॉ.‌नृपेंद्र सिंह, ‌ डॉ. मनोज कुमार पांडेय,डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. स्वर्ण कुमार, डॉ. सौरभ सिंह कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामजी सिंह महामंत्री केशव यादव, आदि उपस्थित थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37233505
Total Visitors
794
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This