35.6 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : समाजवादी युवजन सभा के समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर : समाजवादी युवजन सभा के समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित समाजवादी युवजन सभा के समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे है। वर्तमान सरकार पिछड़ो की अनदेखी कर रही है।

भाजपा-आरएसएस दोनो नफरत की राजनीति चला रहे हैं। समाज को बांटने का जहर फैला रहे है। जनता जानती है कि विकास और सद्द्भाव की राजनीति को समाजवादी पार्टी ही बढ़ावा देती रही है। इसलिए वह सन् 2022 में समाजवादी पार्टी को ही बहुमत में लाने के लिए संकल्पित है। सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा नौजवान बेरोजगारी का शिकार हुआ है। अब इस प्रदेश का नौजवान ही इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
नौजवान सिर्फ समाजवादी सरकार मे ही सुरक्षित है वहीं युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनोज मौर्या के नेतृत्व मे भाजपा, बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम की। अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव हिसामुद्दीन, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव आर बी यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, अलमाश, राजा समाजवादी, कुन्तेश यादव, जितेंद्र मौर्या, कमलेश बिन्द, मंन्जय कन्नौजिया, अंबिकेश यादव मोहम्मद आसिफ, अजीज फरीदी, ज्वाला प्रसाद, सुधीर प्रजापति, शत्रुघ्न गौतम आकाश सोनकर, डॉ जमाल आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37230075
Total Visitors
1036
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This