डीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण, गोवर्धन पूजा कर खिलाया चारा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र बुधवार को सिधाई गांव स्थित गोशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला परिसर में मौजूद गोवंशों की देखरेख, चारा-पानी और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मातहतों को निर्देशित किया कि गोवंशों की सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, गोशाला में नियमित रुप से चारा और जल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने परंपरानुसार गोवर्धन पूजा कर गोवंशों को स्वयं चारा खिलाया। उन्होंने कहा कि गोसेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, जो समाज को करुणा और संवेदना का संदेश देती है। इस अवसर पर एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, प्रधानपति लक्ष्मण बिंद, शेर बहादुर सिंह सहित गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।







