36.7 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

बालिकाओं के शिक्षित होने पर ही समाज का विकास संभव- डॉ इफ्तेखार जावेद

बालिकाओं के शिक्षित होने पर ही समाज का विकास संभव- डॉ इफ्तेखार जावेद

# स्कोर्ट न मिलने पर भड़के राज्यमंत्री

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
            वृहस्पतिवार को मदरसा दर्सगाह इस्लामी मारुफपुर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तेखार जावेद ने कहा कि बिना बालिकाओं के शिक्षित हुए समाज का विकास संभव नहीं है। श्री जावेद ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि नबी ने कहा है कि अगर तुम्हे इल्म हासिल करने के लिए चीन तक जाना पड़े तो वहां जा कर इल्म हासिल करना ज़रूरी है। इसके पूर्व जलालुद्दीन सुरूर, मास्टर आरिफ ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
रहमा नदीम ने कुरान का पाठ कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। शेर्जिन इरम, सालेहीन तथा फौजिया ने हम्द व नात प्रस्तुत किया। मंतशा मतलूब, जिकरा ताहिर सारा, आफरीन ने शिक्षा के महत्व पर उर्दू हिन्दी व अंग्रेजी मे तकरीर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल्लाह फारूक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण आधिकारी केके मौर्य ने किया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय के लाइब्रेरी तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् चेयरमैन डॉ इफ्तेखार जावेद सुम्बुलपुर गांव पहुंचे जहां  सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज खुर्शीद के आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों मौलाना राफे, फखरूद्दीन कासिमी, मौलाना शहज़ाद, डाक्टर अबु अकरम, अब्दुल हलीम से मुलाकात कर मदरसा शिक्षा के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि सरकार मदरसों को आधुनिक बनाना चाहती है उस दिशा में योगी सरकार का सार्थक प्रयास जारी है।

# स्कोर्ट न मिलने पर भड़के राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद का गुरुवार को जौनपुर जनपद में दौरे पर आना था। बकायदा उनका प्रोटोकॉल भी जारी हुआ जिसमें उन्हें सुबह 9 बजे वाराणसी से खेतासराय के मारूफपुर स्थित स्कूल में 11 बजे पहुँचना था। तय कार्यक्रम से एक घण्टे देरी से वह गुरैनी पहुँच गए, लेकिन पुलिस का स्कोर्ट न मिलने पर वह भड़क गए। वह बिना सुरक्षा के उक्त प्रस्तावित स्कूल में पहुँच गए। हालांकि मंत्री के पहुँचने के आधे घण्टे बाद प्रभारी एसओ सलकदीप सिंह पहुँच गए। प्रोटोकॉल का पालन न होना चर्चा का विषय रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37240004
Total Visitors
804
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दोहरे हत्याकांड व दुराचार के चार दोषियों को फांसी, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला

दोहरे हत्याकांड व दुराचार के चार दोषियों को फांसी, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला नूंह/पंचकूला।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This