26.7 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

बीएचयू में हुए बवाल में बिड़ला और राजाराम हॉस्टल के 11 छात्रों पर मुकदमा दर्ज

बीएचयू में हुए बवाल में बिड़ला और राजाराम हॉस्टल के 11 छात्रों पर मुकदमा दर्ज

# सीसीटीवी फुटेज से हो रही आरोपियों की पहचान

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
            काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) परिसर में बृहस्पतिवार रात बिड़ला-सी और राजाराम हॉस्टल के छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट और पत्थरबाजी मामले में शुक्रवार को लंका थाने में दोनों गुट ने 11 छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य छात्रों की पहचान करा रही है।राजाराम मोहन राय छात्रावास में रहने वाले मनीष, शक्ति सहित अन्य छात्रों का आरोप है कि अभिषेक राय, दर्शित पांडेय, राहुल राय, नवीन राय उर्फ इशू और आशीष हॉस्टल में घुस गए।

मारपीट व तोड़फोड़ करते हुए आगजनी करने लगे। विरोध करने पर असलहा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।दूसरी ओर छात्र भीष्म देव सिंह का आरोप है कुछ जूनियर साथियों के साथ राजाराम छात्रावास के मेस में खाना खाने पहुंचा तो हॉस्टल में एक छात्र के साथ कुछ दिन पूर्व मोबाइल चोरी होने की घटना के बाबत बातचीत करने लगे।

इतने में पुनीत सिंह, विकास सिंह, आशीष ठाकुर, अतुल दुबे और अजीत यादव ने लाठी, डंडे और रॉड से मारकर एक साथी को जख्मी कर दिया। लंका थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट, तोडफोड़ में अन्य छात्रों की पहचान सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। एहतियातन दोनों हास्टलों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

# हॉस्टल को खाली करने का नोटिस

बीएचयू के बिड़ला ए, बी, सी और लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 29 अगस्त तक हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया गया है। यह निर्णय कला संकाय प्रमुख की अध्यक्षता में हुई छात्रावास समन्वयक, एडमिन वार्डन और वार्डन की बैठक में लिया गया है। बताया गया है कि 29 अगस्त की शाम 5 बजे तक ऐसे छात्रों को छात्रावास हर हाल में खाली करने को कहा गया है। जिससे कि एक सितंबर से विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

# बीएचयू प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

बृहस्पतिवार की देर रात पेट्रोल बम चलने, पत्थरबाजी की घटना के मामले में अब सभी की नजर बीएचयू प्रशासन की ओर से होने वाली कार्रवाई पर टिकी है। अभी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई विश्वविद्यालय की ओर से नहीं की गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी का कहना है कि मामले में बीएचयू प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37302005
Total Visitors
700
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This